थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के होशियारपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने 9 लोगों को नामित करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पीड़ित का आरोप है कि इन्होंने होशियारपुर गांव स्थित उसके पैतृक जमीन पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है, तथा उसके साथ मारपीट कर रहे हैं।
थाना सेक्टर-49 के थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि होशियारपुर गांव में रहने वाले मलखान ने थाना सेक्टर-49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैनपाल यादव, सुरेश यादव, मुकेश यादव, तिलक यादव, विकास यादव, आकाश यादव ,राजेंद्र यादव ,अमित यादव ,संता देवी आदि ने होशियारपुर गांव में स्थित उसकी पैतृक जमीन पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर कब्जा कर लिया है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने 15 जनवरी वर्ष 2023 को उसके घर पर धावा बोला तथा उसके और उसके परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।