बुलन्दशहर शिकारपुर संवाददाता नगर क्षेत्र के लाल दरवाजा मोहल्ला में घर के बाहर सो रहे दंपत्ति पर अज्ञात हमलावरों ने जबरदस्त ढंग से प्रहार किए, जिसमें महिला की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था परंतु उपचार के दौरान पति की मौत हो गई।
शिकारपुर क्षेत्र में फेरी लगाकर जीवन यापन करने वाले शब्बीर पुत्र हफीज और उनकी पत्नी रिहाना (40) मंगलवार की रात घर के बाहर सो रहे थे। घर के अंदर परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। रात्रि में हमलावर घर के बाहर सो रहे दंपत्ति पर वार करके दोनों को मरी अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। बुधवार की सुबह क्षेत्र में जैसे लोगों को दंपत्ति पर हमले की जानकारी मिली तो लोगों का हजूम जमा हो गया। बदमाशों द्वारा किए गए हमले में रिहाना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर हालत में शब्बीर को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
सोते हुए दंपत्ति पर हमले की सूचना मिलने पर एसएसपी श्लोक कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंगबली चौरसिया फॉरेंसिक टीम के