बांदा- बुधवार को पूरे देश मे होली का पर्व मनाया जाने वाला है ।
लोग होली की तैयारियों में जोशो खरोश के साथ लगे हुए हैं,तरह तरह के रंगों और पिचकारियों से बाज़ार सजे हुए हैं इन रंगों में ऐसे केमिकल युक्त रंग भी मौजूद हैं जो लिगों को बीमार कर सकते हैं ।
इन्हीं सारी बातों को ले कर द नेटीजन न्यूज़ की टीम ने बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज की डाक्टर नीलम सिंह एम एस गायनी (गोल्ड मेडलिस्ट) और डाक्टर प्रदीप कुमार सिंह इमरजेंसी मेडिकल अफसर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा से बातचीत की ।
Menu