उन्नाव की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में अधेड़ महिला का रक्तरंजित शव कमरे में पड़ा मिलने से सनसनी मच गई। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला अपनी बेटी के साथ किराए पर रहती थी। घटना के बाद से बेटी लापता है।
सदर कोतवाली के सिविल लाइन इलाके में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने गली में सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट जय प्रकाश का मकान है। मकान मालिक के मुताबिक करीब चार माह पूर्व शशि नाम की 50 वर्षीया महिला उसके मकान में किराए पर रहने आई थी। उसके साथ उसकी बेटी पूजा भी थी। दोनों ने शहर के ही एक निजी नर्सिंग होम में काम करने की बात कही थी।
जयप्रकाश के मुताबिक रविवार को उसकी बेटी का कोई पुरुष मित्र भी कमरे पर आया था। जिसके बाद पूरा परिवार खरीदारी के लिए बाजार गया था। सोमवार सुबह करीब चार बजे जब वह लघुशंका के लिए उठा तो उसे मेन गेट खुला मिला। किराएदार की इस लापरवाही पर उसने उससे बात करने की सोंची। उसके कमरे पर जाने पर कुंडी बाहर से बंद मिली।
पत्नी ममता को बुलाकर कुंडी खुलवाई तो महिला का रक्तरंजित शव वहां पड़ा देख उसके होश उड़ गए। शव की हालत देख अनुमान लगाया जा रहा है उसके गर्दन पर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। घटना के बाद उसकी बेटी लापता है।
मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीन ने मौका मुआयना किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका के कमरे से शराब और बीयर की खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं। लोग महिला की बेटी और उसके पुरुष मित्र पर हत्या का शक जता रहे हैं।