समाज पर लगातार बढ़ रहे जातीय अन्याय,अत्याचार व राजनैतिक शोषण से लड़ने के लिए कोरी समाज ने बीड़ा उठाया है l जिसके बड़े आयोजन की तैयारी को लेकर मिल्कीपुर के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक मुख्यालय स्थित रामदेव महाविद्यालय में बैठक की गई जिसमें जिले के तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जामवंत कोरी ने कहा हम समाज के लिए रुकने,थकने वाले में नहीं हैं अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख लल्लन कोरी ने नशा मुक्ति, सामाजिक सहयोग,बढ़ती बेरोजगारी से लड़कर समाज सुनहरे इतिहास को दोहराए जाने की बात कही साथ ही पूर्व विधायक हुबराज कोरी ने पाली भाषा विद्यालय खोलने व बुद्ध संस्कृति को बचाए जाने की बात कही।
कार्यक्रम में विशिष्ट के रूप में रामप्रसाद रसिक,एडवोकेट नंदलाल कोरी,प्रधान नागेश्वरनाथ ने संगठन निर्माण व उसके विस्तार पर जोर दिया संरक्षक अध्यापक अमरनाथ कोरी और कार्यक्रम का संचालन करते हुए रणजीत कोरी ने कहा बिना युवाओं के न संगठन न बचेगा न पुरखों की विरासत, और ये युवाओं की जिम्मेदारी भी है, कार्यक्रम में श्रीराम कोरी,
दयाराम कोरी, हरीराम कोरी, राजकुमार कोरी, रमेश कोरी, कालिका प्रसाद कोरी जी, प्रीतम राव कोरी, अशोक कोरी जी, राम अंजोर कोरी, अशोक कोरी, जागेश्वर कोरी, राममिलन कोरी, अशोक कोरी, विंध्याचल कोरी, सोभनाथ कोरी, पवन कोरी, प्रेमनाथ कोरी, कर्मराज कोरी, श्याम नारायण कोरी व मनोराम कोरी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद रहे !