उन्नाव में हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे 2 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। डीसीएम ने बाइक सवार दोनों ही छात्रों को रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
घटना मौरावां थाना क्षेत्र के गसलावन खेड़ा के पास हुई है। यूपी बोर्ड में हाईस्कूल के पेपर चल रहे हैं। आज सामाजिक विज्ञान का पेपर है। दो बाइक सवार 15 वर्षीय करन चौधरी पुत्र बसंत लाल और 17 वर्षीय अमित कटियार पुत्र शिव शंकर निवासी चौधरी टोला मौरावां पेपर देने जा रहे थे।
जिनका सेंटर नव चेतना इंटर कॉलेज हिलौली था। सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डीसीएम घसीटते हुए दोनों को काफी दूर तक ले गई। डीसीएम के नीचे मोटरसाइकिल भी फस गई थी। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक करण चौधरी के दो भाई मुंबई में कपड़ा प्रेस का काम करते हैं। जबकि अमित कटियार के घर में आतिशबाजी का काम होता है। दोनों ही छात्र मौरावां स्थित रामादेवी चौरसिया इंटर कॉलेज के छात्र थे।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।