बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण और जी आई सी प्रिंसीपल को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया
झाँसी। आज बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के कार्यकर्ताओं ने पृथक बुन्देलखण्ड राज्य आन्दोलन के अंतर्गत गाँधी पार्क झाँसी में धरना दिया। कार्यकताओं ने महारानी लक्ष्मीबाई का अपमान करने वाले जी आई सी झाँसी के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह के विरोध में जोदार नारेबाजी की। बुन्देलखण्ड राज्य के पक्ष में जय जय बुन्देलखण्ड के गगन भेदी नारे लगाये, कार्यकताओं ने बुन्देलखण्ड राज्य के नारे लगाते हुए नृत्य भी किया । गाँधी पार्क झाँसी में धरना स्थल पर सभा की गई । सभा के उपरान्त कार्यकर्ताओं ने झांसी जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में माननीय प्रधानमंत्री से मांग की गई कि महारानी लक्ष्मीबाई का अपमान करने वाले अधिकारी को तत्काल झाँसी से हटाया जाये, उसे बर्खास्त किया जाये।
धरना स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुयेे बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई का अपमान करने वाले जी आई सी झाँसी के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह को शीघ्र ही बर्खास्त किया जाये। जब तक ऐसे देशद्रोही प्रिसीपल को झाँसी से हटाया नहीं जायेगा, तब तक ये आन्दोलन जारी रहेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बुन्देलखण्ड की जनता ने जिन लोगो को विधायक और सांसद बनाया है उन सभी का दायित्व है कि वे सदन के भीतर पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग को पूरी ताकत से उठायें, अभी बुन्देलखण्ड की जनता जाग रही है। जनता उठ जाये और इस पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन में अपना सहयोग करें।
राष्ट्रीय महासचिव मो0 नईम मंसूरी ,युवा क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर शरद प्रताप सिंह, आदि ने कहा कि आज बुन्देलखण्ड के सभी जनपदो में प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर ये मांग की जा रही है कि महारानी लक्ष्मीबाई का अपमान करने वाले जी आई सी झाँसी के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह को शीघ्र ही बर्खास्त किया जाये। अब ये लड़ाई अब थमने वाली नहीं है। पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए लगातार संघर्ष जारी रहेगा।
बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से अलख प्रकाश साहू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरि नारायण श्रीवास्तव, अरविन्द शुक्ला, उर्मिला सिंह, राजू वंशकार, अशोक शर्मा, सुनील हीरवानी, जीशान खान, शमशुद्दीन राई्रन,सुनील पुरोहित, देवेन्द्र अहिरवार, विनोद वर्मा ,अमर सिंह, वनमाली वंसकार, श्रीमती रामदेई बंसकार ,श्रीमती मुन्नी अहिरवार, श्रीमती शारदा शर्मा , अरविन्द सिसोदिया, हरि किशोर रजक, मुकेश राजपूत, जुबैर खान, महेन्द्र चैधरी, अनीश खान, अनवार अहमद मंसूरी, लियाकत अली, प्रमोद सिंह शेखाबत ,अफसर अली ,मनोज यादव ,इदरीश खान ,राहुल त्रिवेद्री, अजय पटैरिया, देश राज अहिरवार, महेश गुर्जर, पवन साहू, मो यासिर, जहीर खांन, प्रकाश चन्द्र, भोले शंकर कुशवाहा , रामनारायण कुशवाहा, अखिलेश कुमार ,शाहरूख खान, बृजेश राय, रहीम बेग, सचिन वर्मा , हरि राम, राजा राम प्रजापति, मुन्ना चैधरी, देशराज लल्ला, रघुवीर, राम चरण, सोहन आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभा का संचालन राष्ट्रीय महासचिव मो. नईम मंसूरी ने किया व युवा क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर शरद प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त किया।