बांदा- बुधवार की शाम कोतवाली नगर में आगामी पर्व शबेबारात और होली को ले कर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई बैठक में हिन्दू मुस्लिम दोनो ही धर्मों के लोगों ने शिरकत की और त्योहारों पर होने वाली समस्याओं से पुलिस और जिला प्रशासन को अवगत कराया वहीं पुलिस और प्रशासन ने सभी समस्याओं को समय रहते निस्तारण करने का आश्वासन दिया ।
बैठक में बिजली पानी सड़क और साफ सफाई के मुद्दे के साथ साथ सबसे ज्यादा शहर में पानी की पाइप लाइन बिछाने के कार्य की चलते ज़गह ज़गह गड्ढे और खुदी हुई सड़कों का मुद्दा उठाया गया एक्स ई इन जलसंस्थान राजेश कुमार श्रीवास्तव ने होली और शबेबारात के पहले सभी सड़कों को गड्ढों को लेबल कराने की बात कही ।
शोभाराम कश्यप ने बांदा के सौहार्द पर सैकड़ों वर्षों का इतिहास बताया वहीद नेता ने भी सौहार्द पर प्रकाश डाला ।
Menu