खेलते-खेलते अचानक परदा गले में फंसने से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई। जिला चंबा की चुराह तहसील के लेहडुई गांव में रविवार देर शाम को यह घटना हुई।
11 साल का लेखराज पुत्र रमेश कुमार घर के दरवाजे के परदे के साथ खेल रहा था। इस बीच परदा उसके गले में लिपट गया। इससे उसका दम घुटने लगा और वह बेहोश हो गया। काफी देर बाद परिजनों को लेखराज की आवाज सुनाई नहीं दी तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। उसे बेहोश देखकर परिजन तुरंत उसे सुरंगानी अस्पताल ले गए।
यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां चिकित्सक ने लेखराज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को शवगृह में रखवाया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। डीएसपी सलूणी पूर्ण ठुकराल ने मामले की पुष्टि की है।