Maharajganj News : महाराजा कुरहा बाजार पनेरा थाना क्षेत्र के ग्राम हंस खोरी महुआ डीह पर किराए पर कमरा लेकर आने वाले पश्चिम बंगाल निवासी राजू रविवार शाम 5:00 बजे छत के गुंडे से गमछे का फंदा लगाकर जान दे दी जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पश्चिम बंगाल निवासी राजू 30 ग्राम हंस खोरी महुआ डिह पर किराए पर मकान लेकर आते थे.
आर्केस्ट्रा में कार्य करते हुए एक नर्तकी से 5 वर्ष पूर्व शादी कर ली थी करीब 8 महीने पहले दोनों ने पति पत्नी का रिश्ता समाप्त कर दिया एक बच्चे को लेकर पत्नी दूसरी जगह चली गई जिससे वह अवासाद में रहता था लोगों ने बताया कि बीच-बीच में उसकी पत्नी कभी-कभी आया करती थी इसी क्रम में रविवार को उसकी पत्नी आई थी और उसने मिल कर चली गई रविवार शाम 5:00 बजे के करीब अपने कमरे में कुंडे से लटक कर जान दे दी पनिया थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है शरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी ब्यूरो चीफ बिरेंद्र कुमार कनौजिया महराजगंज उत्तर प्रदेश