तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट पर शुक्रवार को विमान में हाइड्रोलिक फेल होने की आशंका के चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयर इंडिया का यह विमान कोझीकोड से सऊदी अरब के दम्माम जा रहा था। इसमें 168 यात्री सवार थे।
कोझीकोड से उड़ान भरने के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट आईएक्स 385 का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया। हाईड्रोलिक फेल होने की आशंका के चलते विमान को तिरुअनंतपुरम की ओर डायवर्ट किया गया।
उधर, सूचना के बाद तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया । इसके बाद पायलटों ने फ्लाइट का अतिरिक्त ईंधन अरब सागर में गिरा दिया।