Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर 22 फरवरी प्राप्त समाचार के अनुसारसाइबर अपराध से बचाव एवं निवारण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद के बैंक प्रबन्धकों/अधिकारीयों के साथ की गयी गोष्ठी, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन द्वारा साइबर अपराधों से बचाव एवं उनके निवारण हेतु जनपद के समस्त बैंक प्रबन्धकों एवं अधिकारीयों के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा बताया गया कि साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु अभियान चलाने की आवश्यकता है। पुलिस प्रशासन एवं बैंकों को साइबर हमले को रोकने के लिए प्रभावी उपाय के साथ-साथ किसी भी साइबर-घुसपैठ का तुरंत पता लगाना भी आवश्यक है ताकि किसी अनहोनी पर जवाबी कार्रवाई/सुधारात्मक कार्रवाई/नियंत्रणात्मक कार्रवाई की जा सके। महोदय द्वारा सभी को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता एवं बैंक में आने वाले सभी ग्राहकों को साइबर अपराध के विषय में बताते हुए उनसे बचाव हेतु जागरुक करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रसान्त कुमार प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री आयुष विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी अपराध श्री हेमन्त कुमार, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री हिमांशू गौरव सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।