उन्नाव समाचार : यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटर की परीक्षा में मंगलवार को सुबह हाईस्कूल के छात्रों की गणित विषय की परीक्षा 124 केन्द्रों पर कराई गई। जिसमें 28955 पंजीकृत छात्रों में 1641 ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया। जबकि 27314 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे।
दूसरी पॉली में इंटर के छात्राओं की 93 केन्द्रों पर गृह विज्ञान की परीक्षा हुई। सभी केन्द्रों पर पर आयोजित परीक्षा में कोई नकलची व साल्वर नहीं पकड़ा गया। वहीं स्टेट आर्ब्जवर प्रयागराज डिप्टी डायरेक्टर ऊषा चन्द्रा ने कई केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा गतिविधियों का हाल जांचा।
पर्यवेक्षक ऊषा चन्द्रा ने सुबह पॉली में शुक्लागंज के ओपीजेडी, एसवीएम, एसपीडीएम देवाराकलां के अलावा दूसरी पॉली में राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रानी शंकर सहाय का निरीक्षण किया।
यहां पर उन्होंने केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी की जांच की। कंट्रोल रूम से केन्द्र कनेक्ट है कि नहीं। इसकी भी हकीकत जांचकर आवश्यक जानकारी केन्द्र व्यवस्थापक से ली।
सभी केन्द्रों पर परीक्षा के संचालन में कोई दिक्कत नहीं आई। गणित का पेपर होने की वजह पूरा महकमा पहले से ही अलर्ट रहा। परीक्षार्थियों की बाहर सघन तलाशी ली गई। केन्द्रों पर सचल दल समय-समय पर पहुंच कर सख्ती बनाने का काम भी करते रहे।