बाँदा-हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंगलवार को पुलिस लाइन तिराहा स्थित जरैली कोठी दरगाह में हज़रत सैय्यद शहीद बाबा रहमतुल्ला अलैह का कदीमी 151 वाँ उर्स का आयोजन हुआ। उर्स में फातिहा ख्वानी कुरआन ख्वानी,चादर पोशी के साथ साथ शाकाहारी लंगर (भंडारे ) का इंतज़ाम किया गया उर्स मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ हिन्दू समाज के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए ।
उर्स की शुरुआत मंगलवार की सुबह ग़ुस्ल व संदल की रस्म से हुई इसके बाद दरगाह परिसर में कुरानख्वानी दोपहर तक दरगाह परिसर लोगों की भीड़ से खचाखच भर गया दरगाह में चादर चढ़ाने और मन्नतें मांगने वालों का तांता लगा रहा ।
शाम को इशा की नमाज़ के बाद ख़ानकाही कव्वालियों की महफ़िल सजाई गई जिसमें कव्वाल पार्टियों ने अपने अपने कलाम सुनाए ।
Menu