सेरिमोनियल गार्द की सलामी के साथ औपचारिक तौर पर शुरु हुए निरीक्षण के दौरान अजय सिंह द्वारा कोतवाली कार्यालय के सभी अभिलेखों की पड़ताल करते हुए उन्हे अध्यतन करने हेतु प्रभारी निरीक्षक एवं हेड मोहर्रिर को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस कप्तान द्वारा सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस में नियुक्त कर्मचारी गण से डाटा फीड में आ रही दिक्कतों सहित अन्य जानकारी करते हुए नेट कनैक्टिविटी की भी पड़ताल की गई। हवालात की नियमित सफाई एवं कैदियों को दिए जाने वाले कम्बल तथा खाने की गुणवत्ता बनाए रखने के भी दिए निर्देश। निरीक्षण के दौरान कोतवाली मैस, मालखाना व अस्लाह एम्यूनेशन की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया।
जवानों को शस्त्राभ्यास कराए जाने के दौरान श्री अजय सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक एवं हेड मोहर्रिर को थाने में मौजूद अस्लाह की हर सप्ताह सफाई करने व मालखाना मोहर्रिर को मालखाने में रखे माल को विभिन्न मौसम के प्रभावों से बचाने के लिए निर्देशित करते हुए माल निस्तारण के लिए प्रचलित विधिक प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए माल के निस्तारण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंगे ।