बाँदा:-फरवरी को बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के हाजी बिलाल मस्जिद में निर्माणाधीन कार्य की सूचना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे और जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की थी और नारेबाजी करते हुए निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया था ।
घटना के 5 वे दिन बांदा पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए 40 से 50 अज्ञात लोगों पर शहर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज करा दिया है आज दोषियों पर सख्त और जल्द कार्यवाही की मांग करते हुए कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के वाइस चेयरमैन तुफैल अहमद खान ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कमिश्नर को ज्ञापन देते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है!
आपको बता दें पूरा मामला शहर कोतवाली के बलखंडी नाका से 15 फरवरी को दोपहर के वक्त सामने आया था लगभग 50 से 60 वर्ष पुरानी हाजी बिलाल मस्जिद में निर्माण कार्य की सूचना के बाद बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया था और वहां पर जमकर तोड़फोड़ की थी और नारेबाजी की थी
पुलिस की मौजूदगी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी सामने आई थी हालांकि घटना के बाद पुलिस ने 4 दिनों तक चुप्पी साधे रखी और किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की लेकिन सोशल मीडिया में लगातार चल रही खबरों के बाद बांदा एसपी ने मस्जिद के मुल्तवी के द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक दिए गए प्रार्थना पत्र पर 40 से 50 अज्ञात लोगों पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है
मामले की जानकारी के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश वाइस चेयरमैन तुफैल अहमद खान ने इसका विरोध किया और आज बांदा पहुंच मामले में बांदा शहर के कांग्रेश कार्यकर्ताओं के साथ कमिश्नर को ज्ञापन दिया है और मांग की है कि जल्द दोषियों पर कार्यवाही की जाए ।
पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि पुलिस की मौजूदगी में पूरी गुंडागर्दी की गई है और जो वीडियो सोशल मीडिया में फोटो मे सामने आ रहे है उसमें सब की तस्वीरें साफ है लेकिन वावजूद उसके पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराकर सिर्फ खानापूर्ति की है पूरे मामले की जानकारी प्रियंका गांधी को भी है अगर जल्द दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग आगे का और भी इसका विरोध करेंगे संप्रायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगो जल्द कार्यवाही हो!