इंदौर न्यूज़: वर्ष 2023 के आखिरी महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस तैयारियों में जुट गई हैं. विकास के मुद्दे को मजबूती देने के लिए भाजपा की ओर से नगर निगम, आइडीए और अन्य सरकारी एजेंसियां तेजी से काम कर रही हैं. इसके चलते अगले 10 माह में इंदौर में हजारों करोड़ के काम की शुरुआत होगी या लोकार्पण होंगे. शहर को ये सौगात पीएम आवास योजना (लाइट हाउस प्रोजेक्ट): कनाड़िया में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत 1 हजार फ्लैट बनाए जा रहे हैं. काम लगभग एक साल लेट है, अब तेजी आई है. बिल्डिंग 4 माह में पूरी हो जाएगी. जुलाई के बाद इसका लोकार्पण हो सकता है.
मेट्रो: अगस्त अंत तक मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी रूट के 6 किमी के हिस्से में ट्रायल रन होगा. इस हिस्से में पिलर खड़े होने के साथ उनके सेगमेंट जोड़े जा चुके हैं. पटरियां बिछाई जा रही हैं. मेट्रो डिपो का काम दो माह में पूरा करने का लक्ष्य है. खंडवा रोड निर्माणाधीन सड़क इन सड़कों से मिलेगी रफ्तार खंडवा रोड. इंदौर और निमाड़ को जोड़ने वाली खंडवा रोड का काम नगर निगम तेजी से कर रहा है. इस रोड के शहरी क्षेत्र में आने वाले 6.5 किमी के हिस्से को निगम बना रहा है. 53 करोड़ की सड़क का बड़ा काम जुलाई तक पूरा हो सकता है.