एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में बारातियों से भरी दो कारें आपस में टकराकर पेड़ से भिड़ीं और खंती में पलट गईं। गुरुवार सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पैलानी थाना क्षेत्र के निवाइच गांव निवासी शुभम सिंह की बुधवार को शादी थी। बारात राजापुर थाने के बरुआ गई थी। बारात में शामिल होने गए शुभम के दोस्त गुरुवार भोर दो कारों से गांव लौट रहे थे।
एक कार में पांच और दूसरी में छह लोग बैठे थे। तिंदवारी थाने के मिरगहनी गांव के पास एक-दूसरे को ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों कारें आपस में टकराकर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ीं। इसके बाद खंती में जाकर पलट गईं। जिससे दोनों गाड़ियों के परखचे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला।
पैलानी थाने के निवाइच में रहने वाले प्रभात पांडेय, अभिनव उर्फ छोटू (21) व कुलदीप सिंह (28) व पिपरही निवासी उमेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। निवाइच के घायल अतुल (25) की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। इनके साथ गंभीर रूप से घायल छह बारातियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
शुभम ने नहीं कराई विदाई शुभम सिंह को जयमाल और फेरों के बाद इस हादसे की जानकारी मिली। शुभम ने ऐसे माहौल में पत्नी को विदा कराकर ले जाने से इनकार कर दिया। मातम के माहौल के बीच गुरुवार दोपहर बाद करीब तीन बजे बारात गांव लौटी। शुभम ने बताया कि जयमाल के वक्त सभी दोस्तों ने साथ में डीजे पर डांस भी किया था।