गाजीपुर 12 फरवरी प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद गाजीपुर के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री ओमवीर सिंह ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर गाजीपुर पुलिस द्वारा कुख्यात शराब तस्कर की गिरफ्तारी का विस्तृत खुलासा करते हुए बताया कि थाना करण्डा पुलिस टीम व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त 80 पेटी नाजायज शराब (कुल 3840 पाउच 691लीटर बाजारू कीमत करीब 322000 रूपये) फर्जी नम्बर प्लेट लगाये पिकअप के साथ गिरफ्तार।किया गया है
उल्लेखनीय है कि
पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 11.02.2023 को प्रभारी निरीक्षक संपूर्णानंद राय थाना करंडा,स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम व सर्विलांस प्रभारी सुनील कुमार तिवारी की संयुक्त टीम द्वारा बड़सरा बाजार में भ्रमणशील होकर अपराध व अपराधियों के बारे मे बातचीत की जा रही थी कि मुखबीर की सूचना पर 01व्यक्ति 80 पेटी नाजायज शराब रायल क्लासिक व्हिस्की (कुल 3840 पाउच 691लीटर बाजार कीमत 322000 रूपये) फर्जी नम्बर प्लेट लगाये पिकअप में लादकर चोरी छिपे बिहार ले जाते समय थाना करंडा क्षेत्र अंतर्गत जमानिया के रास्ते दीनापुर चट्टी पर गिरफ्तार किया गया , गिरफ्तार किये गये व्यक्ति के विरूध्द मु0अ0स0 13/23 धारा 60a/63/72 आबकारी अधिनियम व 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाना द्वारा की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः–
अशोक कुमार पुत्र खजान सिंह नि0 सुखदेवपुर थाना धौलाना जनपद हापुड़ ।
पंजीकृत अपराध का विवरणः-
मु0अ0स0 13/23 धारा 60a/63/72 आबकारी अधिनियम व 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 274/20 धारा 60/63 उ0प्र0 उत्पाद शुल्क/आबकारी अधि0 व 307/420/482 भा0द0वि0 थाना रोहनिया ,वरुणा (कमिश्नरेट) वाराणसी ।
2.मु0अ0सं0 167/21 धारा 60/63 उ0प्र0 उत्पाद शुल्क/आबकारी अधि0 व 34/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना सैय्यद राजा जनपद चन्दौली ।
3.मु0अ0सं0 13/23 धारा 60(1)/63/72 उ0प्र0 उत्पाद शुल्क/आबकारी अधि0 व 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना करण्डा जनपद गाजीपुर ।
बरामदगी-
एक अदद पिक अप के साथ 80 पेटी नाजायज शराब रायल क्लासिक व्हिस्की (कुल 3840 पाउच, 691लीटर,बाजार कीमत करीब 322000 रूपये(तीन लाख बाईस हजार रुपये) ।
गिरफ्तार व बरामद करने वाली पुलिस टीम –
- प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय थाना करण्डा गाजीपुर
- स्वाट प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम
- सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी
- उ0नि0 सुनील कुमार शुक्ला थाना करण्डा
- हे0का0 रमाकान्त सरोज थाना करण्डा
- हे0का0 विनय यादव स्वाट टीम
- हे0का0 आशुतोष सिंह स्वाट टीम
- का0 चन्दन त्रिपाठी स्वाट टीम
- का0 जयन्त सिंह स्वाट टीम
- का0 मयंक सिंह थाना करण्डा
- का0 राकेश सोनकर स्वाट टीम
- का0 प्रफुल्ल कुमार थाना करण्डा इस बड़ी उपलब्धि के लिए जनपद गाजीपुर के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह की आम नागरिकों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है