हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत्त अपने जमाने के एक प्रतिष्ठित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने फरीदाबाद में स्थित घर में कथित रूप से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पूर्व डीएसपी समुन्दर सिंह लंबे समय से बीमार थे।
सिंह (72) अपने परिवार के साथ ग्रेटर फरीदाबाद में ओमेक्स हाइट्स सोसायटी में रहते थे और आज सुबह वहीं उन्होंने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
सहायक पुलिस आयुक्त महेन्द्र वर्मा सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भिजवाया।
सिंह का रिवाल्वर बरामद कर लिया गया है। वर्मा ने बताया, ‘‘मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।’’
Menu