समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को उम्मीद जताई कि जिस तरह से भाजपा ने किसानों और व्यापारियों को निराश किया है, जनता उन्हें सत्ता से बाहर करेगी और कुछ दल इस दिशा में एक मोर्चा बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
यहां एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार उद्योगपति अडाणी को लाभ पहुंचाने के लिए सहयोग कर रही है और जब उद्योगपतियों के साथ सरकार मिल जाए तो जनता का नुकसान ही होता है।
उन्होंने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है और किसान भी परेशान है। उन्होंने कहा कि सरकार अभी तक गन्ना किसानों का भुगतान तक नहीं कर पाई है, जो सरकार डिफेंस एक्सपो के नाम पर बुंदेलखंड में मिसाइल और बम बनाए जाने की बात कहती है वह आज तक धरातल पर नहीं उतरी और अब सरकार इन्वेस्टर समिट का ढिंढोरा पीट रही है।
बुलंदशहर (उप्र), आठ फरवरी (भाषा)