जलडेगा -श्री श्याम सेवा मित्र मंडल जलडेगा के तत्वावधान में पंच देवालय मंदिर में आयोजित द्वितीय दो दिवसीय वार्षिक खाटूश्याम महोत्सव का आज भब्य निशान शोभायात्रा के साथ शुरुआत किया। निशान शोभायात्रा की शुरुआत दुर्गा मंदिर परिसर से किया गया। इससे पूर्व पंडित अरूण कुमार मिश्रा की अगुवाई में खाटूश्यामजी बाबा की आरती की गई और खाटूश्यामजी बाबा के जयकारे के साथ नगर भ्रमण के साथ आयोजन स्थल पंचदेवालय मंदिर में समापन किया गया। इसके पूजा- अर्चना और प्रसाद का वितरण के साथ पहले दिन के कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान खाटूश्याम बाबा की जय, श्याम नरेश की जय, तीन बांधधारी की जय, निले घोड़े वाले की जय, हारे के सहारे की जय, के जयकारे से गुंजायमान था।
कार्यक्रम में अमित गोयल, रामअवतार अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, नरेश गोयल, बजरंग गोयल, कमल अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, प्रभात सेठिया, रिंकी अग्रवाल, किशन अग्रवाल, प्रताप कोठारी, शिवप्रसाद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, टोनी अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, आशू अग्रवाल, रितेश अग्रवाल यशराज अग्रवाल, की अगुवाई में महिला पुरुष बच्चे समेत मारवाड़ी समाज के सभी लोगों ने निशान शोभायात्रा हाथ में झण्डे लेकर शिरकत किया। आयोजक अमित कुमार गोयल ने बताया कल सोमवार शाम को आर ०म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार रोहित गुलाटी, ततशा गुप्ता,और अमरेश झा द्वारा भजन जागरण संध्या का आयोजन किया जाएगा।
Menu