डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय (AKTU) के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा को राजभवन ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
उन्हें शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को एकेटीयू का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
एकेटीयू कुलपति प्रो. पीके मिश्रा ने एक फरवरी को यूजीसी तथा प्रधानमंत्री कार्यालय की एक शिकायत के आधार पर जांच कमेटी गठित कर दी थी।
यह शिकायत प्रो. विनय पाठक के एकेटीयू में कुलपति रहने के दौरान हुए कार्यों की थी। जांच कमेटी का अध्यक्ष हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया था।
जांच कमेटी ने अपना काम शुरू भी नहीं किया उससे पहले एकेटीयू कुलपति प्रो. पीके मिश्रा को राजभवन ने पद से हटा दिया गया।