शामली: शामली स्थित कैराना में एक मां ने अपने तीन मासूम बच्चों को जहर दे दिया है। जहर के सेवन से 6 वर्षीय एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि 4 व डेढ़ वर्षीय दोनों मासूम बच्चियों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। जिनको मेरठ रेफर किया गया है। सूचना के अनुसार गांव पंजीठ निवासी मुरसलीन दिल्ली में फर्नीचर का काम करता हैं। बुधवार की सुबह मुरसलीन की पत्नी सलमा ने अपने 6 वर्षीय बेटे शाद व 4 वर्षीय बेटी निस्बा तथा डेढ़ वर्षीय मंतशा को जहर पिला दिया। जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ गई। बताया गया हैं कि साद की मौके पर मौत हो गई।
सूचना पर बच्चों का चाचा नौशाद मौके पर पहुंचा तथा पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टील के जग में मिला हुआ जहरीला पाउडर तथा कपड़ा बरामद किया। पुलिस ने दोनों मासूम बच्चियों को सीएचसी कैराना पहुंचाया है।
बता दें कि गंभीर हालत के चलते उन्हें शामली रेफर कर दिया था लेकिन, बाद में उनको शामली से मेरठ रेफर कर दिया हैं। सूचना पर मुरसलीन ने दिल्ली से गांव पहुंचकर कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने तीनों बच्चों को जहर दिया हैं। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई हैं। वहीं मृतक बालक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। फिलहाल महिला द्वारा अपने मासूम बच्चों को जहर देने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।