लखीमपुर में एनएच-730 पर पर शनिवार रात एक बेकाबू ट्रक सड़क पर खड़ी भीड़ को रौंदते हुए खाई में चला गया।
इस हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। इसमें से दो की हालत नाजुक है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने पांच लोगों की मौत और पांच के घायल होने की पुष्टि की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पनगी खुर्द के पास रात करीब आठ बजे बहराइच की तरफ जा रही एक कार ने सामने से आ रहे स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इसमें स्कूटी सवार जख्मी हो गया। हादसा देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती गई और सड़क पर आ गई। तभी बहराइच की ओर से एक बेकाबू ट्रक आ गया।
अनियंत्रित ट्रक ने भीड़ को रौंद दिया। हादसा स्थल पर चीख पुकार मच गई। जिलाधिकारी ने बताया कि पांच मृतकों में से चार की शिनाख्त हो चुकी है। एक अज्ञात है। पांच घायल हैं, जिला अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है।
मृतकों की पहचान रिजवान (20), करन (14), पारस निषाद (84) और करुणेश वर्मा (30) निवासीगण पनगी खुर्द थाना कोतवाली सदर के रूप में हुई है। जबकि एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।