नगर के बाराखंबा चौराहे के पास इंडियन पेट्रोल पंप के सामने कोचिंग सैन्टर से घर जाती छात्रा को तेज रफ्तार बेकाबू डंपर UP13BT6022 ने टक्कर मार दी जिसमें छात्रा कु० डोली पुत्री राकेश कुमार उम्र करीब 18 वर्ष घायल हो गई घायल छात्रा को जेपी हॉस्पिटल चिटटा थाना सलेमपुर भेजा गया है
शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव हिनौट की छात्रा कु० डोली शिकारपुर सिलाई सेंटर पर कोचिंग करने आती थी शुक्रवार शाम कोचिंग सेंटर से घर जाते समय इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप बाराखंबा चौराहे के पास के डिबई की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार में बेकाबू डंपर ने छात्रा को टक्कर मार दी मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी खबर लिखे जाने तक डंपर व चालक के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है