पुलिस ने की प्रेस वार्ता
गोला/रामगढ़। गोला थाना पुलिस को छिनतई के मामला में एक बड़ी सफलता मिली है जिसके सम्बंध में बुधवार को थाना में एक प्रेस वार्ता करते हुए मामले का उदभेदन किया गया। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया की दिनांक 24/01/2023 को वादी बिनोद स्वर्णकार, उम्र 52 वर्ष, पिता स्व० धना सोनार, ग्राम श्रीराम कॉलोनी गोला, थाना-गोला, जिला- रामगढ़ के आवेदन के आधार पर हिरो गलेमर मोटरसाईकिल सं0-JH02AH-1313 के चालक के विरूद्ध वादी के पास से 40,600 रूपया लूट लेने के आरोप में गोला थाना कांड सं0-07/2023, दिनांक-24.01. 2023, धारा-392 भा0द0वि० दर्ज किया गया था तथा कांड उदभेदन हेतु वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार टीम गठित कर छापामारी किया गया। जिसमें समसाद अंसारी, उम्र 50 वर्ष, पिता-असरफ अंसारी, ग्राम-जरियो, थाना – रजरप्पा, जिला-रामगढ़ को गिफ्तार किया गया है तथा इनके पास से कांड मे लूटी गई कुल 40,600 रूपया एवं अन्य 800 रूपया तथा कांड में प्रयोग की गई हिरो गलेमर मोटरसाईकिल सं०- JH02AH-1313 को बरामद किया गया है साथ ही मोटरसाईकिल के डिक्की से मोटरसाईकिल का नम्बर प्लेट जिसमें अंकित है एवं चाकू पिलास, पेचकस, रेंच हथोड़ी बरामद किया गया है।अभियुक्त समसाद अंसारी से पूछताछ के क्रम में अन्य कांड में संलिप्त होने की बात स्वीकार किया तथा बताया कि इसके पूर्व भी पतरातु थाना क्षेत्र में इस प्रकार की घटना को अंजाम दे चुके है।
बरामद सामानों में कुल 41,400 रूपया एक ओपो कम्पनी का व्रत टच मोबाईल,काला एवं ग्रे रंग का गलेमर मोटरसाईकिल जिसके नम्बर प्लेट पर JH02AH-1313 अंकित, चेचिस नं0-MBLJAW102KGK31267, इंजन नं०-JA06ERKGK32371
एक लोहा का हथोड़ी,एक पेचकस एक पिलास,एक 10-12 का रेंच,एक धारदार चाकू शामिल है।
मोटरसाईकिल का आगे-पीछे का नम्बर प्लेट जिसमें JH24F-7522 अंकित
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम –
(1) समसाद असारी, उम्र 50 वर्ष, पिता-असरफ अंसारी, ग्राम-जरियो, थाना-रजरप्पा, जिला-रामगढ़
अपराधिक अपराधिक इतिहास
(1) पतरातु थाना कांड सं0-155/2021, दिनांक- 11.09.2021, धारा-379/356/411 /479/468/471 भा० द०वि० ।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी / पुलिस कर्मी का नाम-
- पुलिस निरीक्षक श्री राजेश कुमार
- पु०अ०नि० सिद्धांत थाना प्रभारी, गोला थाना)
- पु०अ०नि० मनीष कुमार
- स०अ०नि० अजीत कुमार सिंह
- स०अ०नि० गिरीश प्रसाद महतो
- सशस्त्र बल
Bayte—-इंस्पेक्टर राजेश कुमार
रामगढ़ संवादाता टेकलाल महतो की रिपोर्ट