कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (केआईपीएम) गीडा के छात्रों ने इलेक्ट्रिक हाइब्रिड साइकिल बनाई है। इसमें बैटरी से चलने वाला मोटर लगा है, जिससे बिना पैडल चलाए साइकिल को 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है।
छात्रों ने इस हाइब्रिड साइकिल को बीएस एनर्जी के सहयोग से इनोवेशन एवं इनक्यूवेशन सेंटर में तैयार किया है। साइकिल में अगर मोटर किसी कारण वश सपोर्ट नहीं करता है तो पैडल से चलाया जा सकता है।
एडीएम फाइनेंस राजेश सिंह की मौजूदगी में इस साइकिल को लांच किया गया। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल से पर्यावरण प्रदूषण से बचा जा सकता है। इसकी क्षमता इतनी है कि पुल पर भी आसानी से चढ़ सकती है।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ. एसके पाठक, सह निदेशक पीसी श्रीवास्तव, निदेशक एचआर डॉ. एसपी सिंह, एडिशनल निदेशक डॉ. जाहिद रियाज खान, हेड इनोवेशन सेल डॉ. साह फतेह आजम, प्लेसमेंट अधिकारी संजय गुप्ता, इंजीनियर सत्यम राय आदि उपस्थित रहे।