बहराइच की नानपारा पुलिस एवं एसओजी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करनाल हरियाणा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी जोगेंद्र सिंह उर्फ काला की निशानदेही पर एक चोरी के 2 ट्रक भी बरामद हुए है.
पुलिस के द्वारा किये गए पूछताछ में जानकारी मिली कि जोगेंद्र उर्फ काला फूसगढ़ करनाल निवासी अपने 3 शातिर सदस्यों के साथ बड़े ही शातिराना तरीके के भिनगा से मालिकान के ट्रक पर माल लाद कर निकला था और उसका नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे ट्रक को दूसरे राज्य में कम दामों पर बेच दिया था.
शिकायत मिलने के बाद जिले की एसओजी एवं नानपारा पुलिस की टीम ने कड़ी मेहनत कर शातिर ट्रक चोर जोगेंद्र उर्फ काला को करनाल हरियाणा से गिरफ्तार किया है बाकी अन्य आरोपियों की तलाशी में टीम जुटी हुई है.