युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकता मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच कराने की मांग उठाई है। मृतक के मोबाइल के जरिए मिले साक्ष्य के आधार पर मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
सोमवार को बेलासागर किनारे पेड़ से युवक के शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। बांदा से आए परिजनों ने 22 वर्षीय दीपक सोनकर पुत्र बउआ के रूप में शिनाख्त की।
मृतक की मां बांदा के कटरा मुहाल निवासी रन्नों, बहन ज्योति और पूजा ने पुलिस को बताया कि दीपक शनिवार से घर से गायब है। सीओ उमेश चंद्र, कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीरेन्द्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।