कानपुर । उत्तर प्रदेश दिवस का लक्ष्य है कि प्रदेश तथा देश के अन्य भागों में रह रहे लोगों को यहां के इतिहास संस्कृति तथा विकास की जानकारी प्रदान की जाए व उन्हें प्रदेश के वृहद संभाव्य क्षेत्रों में निवेश हेतु आमंत्रित किया जाए।
यूपी डे पर हम सभी स्मार्ट सिटी कानपुर के लोगों को स्मार्ट पीपल्स बनाने हेतु क्लीन ग्रीन कानपुर का संकल्प सामूहिक रूप से लेना है उपरोक्त बात उत्तर प्रदेश जन्म दिवस व राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनता विकास सेवा संस्थान एवं सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत आयोजित सेमिनार शीर्षक क्लीन ग्रीन कानपुर के लिए जनभागीदारी कैसे बढ़ाई जाए।
मुस्कुराहट आपकी कोई चुरा ना पाए,नशे का तूफान उसे बुझा ना पाए…ज्योति बाबा
सेमिनार का संचालन आलम व धन्यवाद अर्पित भाई ने दिया,अंत में सभी को यूपी डे के अवसर पर ड्रग्स एंड पॉल्यूशन फ्री स्मार्ट सिटी बनाने का संकल्प ज्योति बाबा ने दिलाया।