नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2023 की जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए 600 छात्रों का प्रवेश पत्र गलत फोटो होने की वजह से रोक दिया है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में सॉफ्टवेयर के माध्यम से फोटो और हस्ताक्षर मिलान में यह गड़बड़ी पकड़ी गई है। ज्यादातर छात्रों के फोटो एक-दूसरे से काफी हद तक मिलते-जुलते मिले हैं और फोटोशॉप के जरिये उनमें गड़बड़ी की गई है।
एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने बताया कि इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए जेईई मेन व मेडिकल में दाखिले के लिए नीट परीक्षा को फर्जी अभ्यर्थियों से बचाने के मकसद से सॉफ्टवेयर से पहली बार फोटो व हस्ताक्षर का मिलान किया गया है। इसी सॉफ्टवेयर ने छात्रों की इस धोखाधड़ी को पकड़ा है।
एनटीए ने 25 तक मांगा जवाब
एनटीए ने छात्रों को ई-मेल से 25 जनवरी तक अपनी सच्चाई का सबूत पेश करने को कहा है। यदि छात्र अपनी सच्चाई साबित कर देते हैं, तो उन्हें जनवरी सत्र की परीक्षा में ही शामिल होने का मौका मिलेगा। छात्रों से पूछा गया है कि सच्चाई पेश न कर पाने पर क्यों न उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला चलाया जाए।