उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के पनवाड़ी विकासखंड क्षेत्र में बालू माफिया 50 से लेकर 60 फीट तक जमीन खोदकर लाल सोना निकाल रहे ।
आपको बताते चलें के महोबा प्रशासन के आला अफसर और खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार अवैध खनन पर रोक लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं ।
लेकिन यह बालू माफिया खनिज विभाग के नियमों को ताक पर रखकर हैवी पोकलैंड मशीनों से 50 से लेकर 60 फीट तक गड्ढे कर कीमती बालू निकाल रहे हैं और अपने बारे नियारे कर रहे है !
सैयद हम्माद अहमद
महोबा
9935536651
9450271871