नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती मनाई गयी। कार्यक्रम की शुरुआत संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया के नेतृत्व में सरस्वती वन्दना के साथ हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने कहा कि नेता जी की जीवनी उनके विचार और उनका कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायी है।
प्रधानाचार्य ने कहा कि नेता जी के जन्मदिन को देश पराक्रम दिवस के रुप में मना रहा है। 18 अगस्त सन् 1945 को ताइपेई में हुई विमान दुर्घटना में नेता जी लापता हो गए थे।
न्यायमूर्ति एके मुखर्जी की अध्यक्षता वाले जॉच आयोग का दावा है कि घटना के बाद नेता जी जीवित थे। कार्यक्रम का संचालन बलराम सिंह ने किया एवं आभार ज्ञापन रमेश ने किया और मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश शुक्ल रहे।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्म दिवस पर सोमवार को सड़क सुरक्षा माह एवं यातायात नियमों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद भर में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा मानव श्रृंखला बनाई गई।
मुख्यालय के रानी लक्ष्मीबाई तिराहे से कुरारा तक श्रृंखला बनाई गई। जनपद स्तर पर रानी लक्ष्मीबाई तिराहा से कुरारा तक आयोजित मानव श्रृंखला का नेतृत्व जिलाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण व पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने किया।