अमेठी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बिना किसी जुर्म के एक आदमी को जेल की सजा काटनी पड़ी। जिस पत्नी की हत्या को लेकर पति को जेल में रहना पड़ा, वो अचानक से 12 साल बाद मिल गई। पति ने अपनी पत्नी को जनपद रायबरेली से खोज निकाला तो अब उसके घर वाले मामले में सुलहनामा करने की बात कह रहे हैं।
पूरा मामला जनपद अमेठी के जायस थाना के अली नगर इलाके का है। जहां के रहने वाले मनोज कुमार वर्मा अपनी पत्नी सीमा वर्मा के साथ रहते थे। 25 मार्च 2011 को युवक की पत्नी सीमा वर्मा अचानक से गायब हो गई।
काफी खोजबीन के बाद भी पत्नी का पता नहीं चला। युवक मनोज के ससुराल वालों ने सीमा वर्मा के पति मनोज वर्मा के खिलाफ अपनी ही पत्नी की हत्या कर शव को छुपा देने का आरोप लगाकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।