गोंडा (उत्तर प्रदेश), 20 जनवरी (भाषा) भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक ने शुक्रवार को कहा कि उनके पिता 22 जनवरी को खेल संस्था की आम सालाना बैठक (एजीएम) के बाद अपने खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बयान जारी करेंगे
देश के कुछ शीर्ष पहलवानों ने ये आरोप लगाये हैं जिसमें विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया शामिल हैं।
डब्ल्यूएफआई प्रमुख ने आज सुबह अपने गृहनगर पर प्रेस कांफ्रेंस बुलायी थी। हालांकि सात घंटे की देरी के बाद उनके बेटे यह घोषणा की। प्रतीक गोंडा सदर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक भी हैं।
प्रतीक ने मीडिया से कहा, ‘‘मैं अपने पिता की ओर से यहां आया हूं और मैं आप सभी को सूचित करना चाहूंगा कि हम 22 जनवरी को डब्ल्यूएफआई की एजीएम के बाद ही लिखित बयान जारी करेंगे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरे भारत में महासंघ के सदस्यों से इस मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं और फिर कोई फैसला करेंगे। हम जो भी फैसला लेंगे, उसे लिखित बयान के जरिये मीडिया को सूचित करेंगे। ’’