बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक नदी के पास शराब का उत्पादन करने वाले लोगों के साथ कथित हिंसक लड़ाई में एक आबकारी कांस्टेबल की डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र का है, जहां पर बूढ़ी गंडक नदी के पास तीन लोग शराब बना रहे थे। जब कांस्टेबल ने उन्हें पकड़ा, तो उनके बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ नदी में छलांग लगा दी।
एक चश्मदीद कांस्टेबल ने कहा कि वे तैरकर बाहर आ गए लेकिन कांस्टेबल की मौत हो गई क्योंकि वह तैरना नहीं जानता था। वहीं पूर्वी मुजफ्फरपुर के डीएसपी मनोज पाण्डेय ने कहा, “बोचहां के बूढ़ी गंडक नदी के सीमांत क्षेत्र में छापेमारी की गई थी।
इस दौरान सिपाही की नदी में डूबने से मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया शराब माफिया द्वारा हत्या की बात सामने नहीं आई है।