मैनपुरी समाचार : जिरसमी नहर में बाइक सहित दो युवक गिर गए। ग्रामीणों ने एक शव को नहर में देखा और पुलिस को सूचना दी। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। जानकारी होने पर घरवाले भी पहुंच गए। बाद में दूसरे युवक का भी शव मिल गया। बाइक भी नहर से बरामद हो गई है।
जिला कासगंज के अमांपुर निवासी शिवा (27) पुत्र अशोक, रिश्तेदार अश्वनी (22) पुत्र पप्पू निवासी कुरावली मैनपुरी के साथ शनिवार रात को घर से कुरावली जा रहे थे। देररात किसी समय कोतवाली देहात के गांव जिरसमी स्थित नहर के पास पहुंचे।
वहां पर बाइक सहित नहर में गिर गए। रविवार दोपहर को गांव नगला मुही के पास ग्रामीणों ने एक युवक का शव नहर में देखा और पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला।
तलाशी में मिले नंबर से घरवालों को सूचना दी गई। घरवालों ने शव की शिनाख्त शिवा के रूप में की। देर शाम नहर में तलाश के दौरान आशीष का भी शव बरामद हो गया। आशीष शिवा के मामा का बेटा था। शिवा आशीष के साथ मिलकर ननिहाल कुरावली जा रहे थे।