रविवार को हेल्पिंग द मैनकाइंड कोविड 19 ग्रुप बांदा की ओर से संरक्षक श्री हसन उद्दीन सिद्दीकी के संरक्षण में ग्रुप के अध्यक्ष नदीम उल्ला खान की अध्यक्षता में पूर्व प्रधान सगीर अहमद की उपस्थिति में शेखनपुरवा गांव में हेल्पिंग द मैनकाइंड कोविड 19 ग्रुप के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा गांव के ज़रूरत मंद लोगो को कंबल वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्रुप के सुनील सक्सेना, हाजी गुलाम मुस्तफा, आदि शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन ग्रुप के अध्यक्ष नदीम उल्ला खान ने किया ।