मुंबई के मलाड में गैंगस्टर छोटा राजन के जन्मदिन का जश्न मनाने वाले पोस्टर लगाए गए। मुंबई पुलिस ने इस मामले में कबड्डी कार्यक्रम के एक आयोजक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। 14 और 15 जनवरी को आयोजित कबड्डी कार्यक्रम में इन पोस्टरों पर ‘सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया’ हुआ लिखा था।
बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन राजन को वर्ष 2015 में इंडोनेशिया के बाली से गिरफ्तार किए जाने के बाद भारत डिपोर्ट किया गया था। तब से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। 2018 में, राजन को 2011 में पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
पोस्टर में मराठी में लिखा था बधाई संदेश
पुलिस के मुताबिक, इस पोस्टर में मराठी में बधाई संदेश और खेल प्रतियोगिता की जानकारी लिखी हुई थी। इस पोस्टर में छोटा राजन के साथ कई अन्य लोगों की भी तस्वीर लगी हुई थी।

बताया जा रहा है कि ये तस्वीर आयोजकों की हैं। हालांकि, इसकी अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है। पोस्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। बता दें कि इस पोस्टर को सीआर सामाजिक संघटना महाराष्ट्र राज्य की तरफ से लगया गया है।
छोटा राजन कौन है?
राजेंद्र निकालजे ऊर्फ छोटा राजन पर अपहरण और हत्या के कई मामलों समेत 70 से अधिक केस दर्ज थे। उसे मुंबई के सीनियर पत्रकार जे डे की हत्या में दोषी करार देते हुए आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी। हालांकि पिछले दिनों उसे हनीफ कड़ावाला की हत्या के केस में विशेष सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया था। बता दें कि राजन मुंबई में 1993 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट का भी मुख्य आरोपी था।