बीते छह महीने से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी कोयला माफिया को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। शक्तिनगर पुलिस के मुताबिक बीते वर्ष 2022 अगस्त में चेकिंग के दौरान शक्तिनगर पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कोयला चोरी में लिप्त दो ट्रेलर जब्त किये थे ।
चालकों से पूछताछ और जांच के बाद कोयला माफिया नारायण अग्रवाल समेत कुल 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले में एक ब्रेजा कार चालक समेत दो ट्रेलर चालक को जेल भेज दिया था।
फरार चल रहे कोयला माफिया नारायण अग्रवाल पुत्र रोशनलाल अग्रवाल निवासी प्रतापपुर थाना प्रतापपुर जनपद सूरजपुर छत्तीसगढ़ अपने घर पर मौजूद है। पुलिस ने अपराधी के घर पहुंचकर घेराबंदी कर कोयला माफिया को धर दबोच कर शक्तिनगर थाने लाने के बाद न्यायालय पेश किया और वहां से जेल रवाना कर दिया गया।
बीना चौकी प्रभारी शशि भूषण यादव ने बताया कि कोयला माफिया नारायण अग्रवाल के खिलाफ थाना अनपरा, चोपन, पिपरी, हाथीनाला,शक्तिनगर, छत्तीसगढ़ प्रतापपुर मे चोरी, धोखाधड़ी समेत विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज है।