सोनभद्र के स्थानीय थाना क्षेत्र में एक टोले की नाबालिग बालिका से दुष्कर्म किए जाने के आरोपी को ओबरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी 24 वर्षीय मोहम्मद टुन्नी, निवासी मुस्तफापुर, थाना विभूतिपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार हाल पता दुसान लेबर कालोनी ओबरा, निर्माणाधीन सी परियोजना में कार्य करता था।
आरोपी ने पीड़ित की 11 वर्षीय नाबालिग बालिका को मुर्गा खिलाने की बात कहकर अपने घर ले जाते समय रास्ते में एक जगह सुनसान पाकर झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया था।
ओबरा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तारी के लिए एक टीम बना दिया।
टीम ने मंगलवार की सुबह स्थानीय डायमंड होटल के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर चालान कर दिया। बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था।