सोनभद्र जिले में जमीन बैनामा कराने के नाम पर 19.24 लाख रुपये का स्टांप चोरी कर राजस्व को नुकसान पहुंचाने के मामले में 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
इसमें सबसे अधिक राबर्ट्सगंज तहसील में दो लाख 81 हजार 250 रुपये तो वहीं सबसे कम घोरावल तहसील में 4050 रुपये की स्टांप चोरी की गई है। जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी व सहायक आयुक्त स्टांप न्यायालय में वाद दाखिल किया गया है।
दिसंबर माह 2022 में अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा, सहायक महानिरीक्षक निबंधन, उप निबंधक आदि की तरफ से कराए गए जांच में कुल 32 लोगों ने 19 लाख 24 हजार 940 रुपये की स्टांप चोरी करते हुए राजस्व को नुकसान पहुंचाया था।
इसमें घोरावल तहसील में सबसे अधिक 14, राबर्टसगंज में 10, दुद्धी तहसील में 6 व ओबरा तहसील में दो लोगों ने स्टांप की चोरी किया था। राबर्ट्सगंज में सबसे अधिक दो लाख 81 हजार 250, दो लाख चार हजार चार सौ रूपये, एक लाख 89 हजार 950 रुपये व घोरावल तहसील में एक लाख 40 हजार 690 व एक लाख 29 हजार 250 रुपये की स्टांप चोरी की गई है।
इसी तरह घोरालव में ही सबसे कम 4050 रुपये की स्टांप चोरी की गई थी। इसको लेकर स्टांप चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभिन्न न्यायालयों में वाद दाखिल करके वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
शासन की तरफ से जमीन क्रय करने के स्टांप की चोरी करने वालों को चिह्नित कर उनसे वसूली करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों की तरफ से किए गए जांच के दौरान पता चला कि सही तथ्यों को छिपाकर कृषि कार्य के लिए जमीन बैनामा की गई है।