World Hindi Day 2023:वर्ल्ड हिंदी डे को हम स्थानीय भाषा में विश्व हिंदी दिवस के नाम से जानते हैं. हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. देश में और देश के बाहर हिंदी भाषा से लगाव रखने वाले लोग इस दिन को बड़े उत्साह से मनाते हैं।
दुनिया भर में हिंदी भाषा परिचित लोग इस दिन विश्व हिंदी दिवस के महत्व को समझाने के लिए एक भाषा रुप में सेलिब्रेट करते हैं. आज भी देश और दुनियाभर में यह दिवस बड़े उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
विश्व हिंदी दिवस का क्या है इतिहास
साल 1949 में यूनाइटेड नेशन जनरल एसेंबली (UNGA) में पहली बार हिंदी बोले जाने की सालगिरह को दर्शाने के लिए विश्व हिंदी दिवस की शुरुआत हुई थी. देश की प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने 1975 में पहली बार वर्ल्ड हिंदी कांफ्रेंस का उद्घाटन किया. उसके बाद दुनिया के कई हिस्सो में वर्ल्ड हिंदी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।
हालांकि साल 2006 में 10 जनवरी के दिन पहली बार विश्व हिंदी दिवस मनाया गया था. उस समय देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे. भारत के तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने ही इस दिन (10 जनवरी) को विश्व हिंदी दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की थी. उसके बाद से हर साल दुनिया भर में कल दिन हिंदी भाषा को एक दिवस के रुप में मनाया जाने लगा।
विश्व हिंदी दिवस का मकसद
विश्व हिंदी दिवस का मकसद लोगों के बीच भारतीय भाषा के बारे में जागरूकता पैदा करना और यहां की भाषा को दुनिया भर में एक ग्लोबल लैंग्वेज के रूप में बढ़ावा दिलान है।
इसके माध्यम से भारतीय भाषा के इस्तेमाल के बारे में दुनिया भर के लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने और हिंदी भाषा के इस्तेमाल, प्रचार और प्रसार से जुड़े पहलुओं के बारे में बताना है. साथ ही इसके दायरे को बढ़ाना है।
विश्व हिंदी दिवस कैसे मनाते हैं
2006 के बाद से हर साल हिंदी के इस्तेमाल और इसके दायरे को बढ़ाने के लिए भारत का विदेश मंत्रालय 10 जनवरी को कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करके मनाता है।
इस खास दिन को दर्शाने के लिए कुछ मौकों पर देश के पोस्टल डिपार्टमेंट की ओर से स्पेशल डाक टिकट जारी करके भी मनाया गया है. स्कूल और छात्र इस दिन को अपने स्कूलों या यहां तक कि इलाकों में बहस, चर्चा, हिंदी कविता पाठ, साहित्य कक्षाएं, नाटक, क्विज़ और बहुत कुछ आयोजित करके मनाते हैं. हिंदी क्लब समेत कई संगठन भी वाद-विवाद और चर्चा करते हैं. इसी तरह की एक्टिविटी करके आप भी इस दिन को मना सकते हैं।
विश्व हिंदी दिवस और हिंदी दिवस में अंतर
वर्ल्ड हिंदी डे दुनिया भर में हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है, जबकि हिंदी दिवस देश में हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है. वर्ल्ड हिंदी डे का मकसद दुनिया भर में हिंदी भाषा के प्रचार और ग्लोबल लेवल पर भारतीय भाषा को मान्यता दिलाना है. वहीं भारत में मनाया जाने वाला हिंदी दिवस देश के भीतर हिंदी की लोकप्रियता बढ़ाने पर केंद्रित है।