लखनऊ : पेंशन बहाली के लिए संयुक्त मोर्चा का गठन
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा में आए कई बड़े संगठन
उत्तर प्रदेश में पेंशन बहाली हेतु कई शिक्षक कर्मचारी संगठन साथ आये
पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा पूरे देश में एक प्रमुख मुद्दा बन कर आया है कई विपक्षी पार्टियां पुरानी पेंशन की बात लगातार कर रही हैं और कई राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल भी की जा चुकी है।
पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में उत्तर प्रदेश के कई शिक्षक कर्मचारी अधिकारी संगठन एक साथ आए। प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडे के माल एवेन्यू स्थित आर्किट अपार्टमेंट,लखनऊ स्थित कार्यालय पर यूनिक टीचर्स एम्प्लाइज कमेटी (यूटेक ) सहित कई विभागीय कर्मचारी संगठन, महासंघ तथा प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा से संबंधित शिक्षकों व कर्मचारियों के संगठनों ने प्रतिभाग किया। मोर्चा के संयोजक सुशील पांडे ने बताया उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन की लड़ाई सभी शिक्षक कर्मचारी संगठन मिलकर लड़ेंगे।
कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामलाल यादव ने बताया की पुरानी पेंशन बहाली शिक्षकों कर्मचारियों के सम्मान की लड़ाई हैं। पीडब्ल्यूडी मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जेपी पाण्डेय ने बताया की पुरानी पेंशन बहाली के लिए और संगठनों को मोर्चे से जोड़ा जाएगा।
यूटेक पेंशन बहाली मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सरल ने कहां कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये विभिन्न संगठनों को जोड़कर पूरे प्रदेश में आंदोलन का बिगुल बजाया जाएगा।
पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को कई चरणों में लड़ा जाएगा।
इस मौके पर विभिन्न संगठनों ने प्रतिभाग किया, गुब्बारे और कबूतर उड़ाकर पुरानी पेंशन बहाली का संकल्प लिया और आगे की रणनीति तैयार की जिनमें से प्रमुख रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ(पांडे गुट /सेवारत ), उच्च शिक्षा से फुपूक्टा, माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, महाविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, कर्मचारी महासंघ, पीडब्ल्यूडी मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, वाणिज्य कर विभाग कर्मचारी संघ, खाद्य एवं रसद कर्मचारी संघ, पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ , यूटा, TSCT , चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ, सहित कई संगठनो के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री मोर्चा गठन के दौरान उपस्थित रहे।सुशील पांडे, क्रांति सिंह, जेपी पांडे, राम लाल यादव, आलोक संघर्षी, मनीष हिंदवी, अखिलेश सिंह, प्रदीप सरल, आशीष सिंह, यूपी सिंह, जे पी सेठ, अतुल मिश्रा, मनोज मौर्या, डॉ उदय सिंह संजय सिंह, संतोष कुमार,राघवेंद्र, दीपेश श्रीवास्तव, कीर्तिमान श्रीनेत्र, धीरेंद्र बहादुर, आमिर अहमद, सत्येंद्र सिंह, शिशिर रंजन, आरके पाल, रामदयाल तिवारी, अमलेश्वर।