शहर में शुक्रवार शाम कोतवाली के सोल्जर बोर्ड चौराहे के पास कोचिंग जा रहा 16 वर्षीय कक्षा नौ का छात्र टक्कर लगने के बाद कार के पिछले हिस्से में फंस गया और वह कार के साथ डेढ़ किमी तक घिसटता चला गया। इससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। नाराज लोगों ने चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
छात्र केतन कोचिंग पढ़ने साइकिल से निकला। सोल्जर बोर्ड चौराहे पर पुलिस पिकेट के सामने तेज रफ्तार कार ने केतन की साइकिल में टक्कर मार दी। इस बीच केतन का पैर कार के पिछले हिस्से में फंस गया। इससे वह भी घिसटने लगा।
कुछ लोग बाइक से पीछे दौड़े। कार चालक घंटाघर रोड पर तहसील पार कर विष्णुपुरी की ओर मुड़ा, फिर सिनेमा रोड पर काशीनाथ ज्वैलर्स तक पहुंचा। वहां भीड़ में कार फंस गई।