कानपुर में भूमाफिया की गुंडई का मामला सामने आया है, जहां दो दलितों के मकान को दिनदहाड़े बुलडोजर से गिरा दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शिकायत मिलने के बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
बुलडोजर से दलितों का घर गिराने का आरोप
दरअसल ये पूरा मामला कानपुर कमिश्नरेट के पनकी थाना क्षेत्र के बहेणा गांव का है। जहां के रहने वाले फूलचंद्र ने संयुक्त पुलिस आयुक्त को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गांव की रहने वाले दबंग और भूमाफिया संतोष राजपूत और उसके गुर्गों ने उसके मकान को दिनदहाड़े बुलडोजर से गिरवा दिया है।
इस शिकायत के बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त ने तत्काल एसीपी पनकी को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। वहीं माफिया द्वारा बुलडोजर से दलितों का घर गिराने की घटना से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।