शामली, उत्तर प्रदेश।
एक कहावत है,मनुष्य बड़ा नही होता,अपितु उसके अच्छे कर्म,सेवा भाव,सुंदर,मधुर भाषी व्यवहार,उसकी शख्सियत को निखार कर बड़ा बनाती है। यही किसी भी मनुष्य की कार्य शैली,प्रशंसा का पात्र बन कर प्रेरणा स्रोत बन जाती है।
ऐसी ही कार्य शैली के लिए दिन प्रति दिन दिव्यांगो के दिलो को जीतकर उनकी सेवा में समर्पित करने वाले अंशुल चौहान एक अधिकारी के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे है।जो दिव्यांगो के लिए संजीवनी के रूप में कारगर साबित हो रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शामली जिले के सहायक आयुक्त दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने अपनी कार्य शैली,दिव्यांगो की पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु, व्हाट्स ऐप के माध्यम से घर बैठे समाधान,नीति अपनाई है,ताकि दिव्यांगो को आने जाने में समस्या न हो।
श्री अंशुल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की पेंशन संबंधी समस्याओं को लेकर दिव्यांग परेशान रहते है।
श्री अंशुल चौहान ने जन हित में जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग पेंशन संबंधी बहुत सी समस्यों,प्रश्नों और जिज्ञासाओं के निदान हेतु कही जाने की जरूरत नही,घर बैठे समाधान करे, दिव्यांग पेंशन संबंधी अक्सर निम्न प्रश्न होते है–दिव्यांग पेंशन का फॉर्म भरने में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे। दिव्यांग पेंशन का फॉर्म भर गया,इसे कहाँ जमा करना है
दिव्यांग पेंशन का फॉर्म भरना है,इसकी साइट कौन सी है*
दिव्यांग पेंशन का फॉर्म भर गया ,अब मेरी पेंशन कब आएगी,,।
नेंट वाले ने बताया कि मेरा फॉर्म रिजेक्ट हो गया है,अब मैं क्या करूँ?
बहुत दिन हो गए है मेरी पेंशन नही आई है बाकि सभी की आ गयी है?
नेंट वाले ने दिव्यांग पेंशन का फॉर्म भरते समय ग्राम प्रधान का प्रस्ताव मांगा है,ये क्या होता है और कहां और कैसे बनता है?
पेंशन में आय प्रमाण पत्र कितने का बनेगा,मेरे नाम से बनेगा,मेरे पिता या मेरे पति के नाम से किसके नाम से बनेगा?
पेंशन का फॉर्म भरते है तो आय प्रमाण पत्र को पहले से ही भरा हुआ बताया जाता है,एक्सेप्ट नही हो रहा?
पेंशन में जॉइंट एकाउंट चल जाएगा?
पेंशन में खाता बदलवाना है,कैसे बदलेगा?
पेंशन बंद हो गयी,अब कैसे शुरू होगी?
पेंशन कैसे कटवाऊ?
मेरी बहन की शादी के बाद पेंशन बंद हो गयी,अब कैसे शुरू होगी?दिव्यांग पेंशन किंतनी उम्र में बन जाती है? क्या विधवा पेंशन व वृद्धावस्था पेशन पाने वालों की भी दिव्यांग पेंशन बन जाएगी? दिव्यांग पेंशन साल में किंतनी बार और किंतनी किंतनी आती है? मेरी पिछली बार पेंशन नही आई थी,क्या अबकी बार वह रुकी हुई मिल जाएगी? मेरा बैंक दूर है,मैं एकाउंट तो वही रखना चाहता हूं लेकिन उसी बैंक की नजदीक की शाखा में अपना वही एकाउंट ट्रांसफर करवाना चाहता हूँ?
पेंशन में के0वाइ0सी0कैसे होगी?
मेरी के0वाई0सी0लॉक हो गयी?आदि बहुत से प्रश्न दिव्यांग भाई बहनों के होते है,अतः वे अपना फोन उठाये और मेरे ही व्हाट्सएप न0 8791491011 पर चैटिंग के माध्यम से समाधान प्राप्त करें, अगर किसी दिव्यांग के पास व्हाट्सएप वाला फोन नही है तो आप सभी से अनुरोध है कि आप उसकी मदद करें
*यह एक मुहिम है आप सभी इसमे दिव्यांगजनो का साथ दे और पेंशन संबंधी ही नही बल्कि दिव्यांगजनो से सम्बंधित कोई भी बात हो तो उसके समाधान हेतु इस नम्बर पर आप जरूर सम्पर्क करें और उनके जीवन को सरल बनाने में ये थोड़ी सी मदद जरूर करें।
Menu