सोनभद्र समाचार : बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरुक करने के लिए बुधवार को पुलिस की ओर से बाइक रैली निकाल कर जागरूक किया गया। रैली को राबर्ट्सगंज के स्वर्ण जयंती चौक से एएसपी कालू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली स्वर्ण जयंती चौक से से शुरु हेलमेट जागरुकता बाइक रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस स्वर्ण जयंती चौक पर आकर समाप्त हुई। रैली में शामिल पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने हेलमेट लगाकर रैली के जरिए आम जनमानस को अपने जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित/जागरूक किया।
यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन अमित कुमार, यातायात प्रभारी प्रमोद यादव सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।
इस मौके पर एएसपी ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट जरूर पहुंचे। कहा कि अधिकांश सड़क हादसों में जान केवल इस वजह से जाती है कि चालक द्वारा हेलमेट नहीं पहना गया था । इसलिए बाइक चलाने से पहले हेलमेट पहने और इसे वाहन चलाते समय प्रयोग जरूर करें, जिससे वह सुरक्षित रहे।