ठाकुरगंज स्थित सिवांता रेजीडेंसी में लोन से परेशान शिक्षिका अनुरागिनी मिश्रा (35) ने बुधवार को फांसी लगा ली। हिमांशु शुक्ला के मुताबिक, पत्नी अनुरागिनी हरदोई के अतरौली में पवाया प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थीं। बुधवार सुबह उठे तो देखा कि पत्नी कमरे में पंखे के कुंडे के सहारे दुपट्टे से लटकी हुई थीं।
आननफानन फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज विकास राय के मुताबिक, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि अनुरागिनी ने मकान के लिए 42 लाख का लोन लिया था। इसकी प्रतिमाह करीब 35 हजार की किस्त थी। इसे लेकर वह काफी परेशान थीं।
शिक्षिका ने दस साल पहले प्रेम विवाह किया था। हिमांशु ट्यूशन पढ़ाते हैं। सात साल का बेटा है। अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।